गुमला, दिसम्बर 14 -- गुमला, संवाददाता। भाजपा ने जिले के नौ प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्षों और प्रत्येक प्रखंड से एक-एक प्रतिनिधि का चयनित कर लिया है। इससे पूर्व चुनाव कार्य डुमरडीह स्थित भाजपा कार्यालय में प्रदेश द्वारा घोषित चुनाव प्रभारी राकेश भास्कर और गुमला सह प्रभारी सविंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कराया गया। इस दौरान कई प्रखंडों में नए अध्यक्ष चुने गए,जबकि कुछ स्थानों पर पुराने अध्यक्षों पर ही पार्टी ने भरोसा जताया। गुमला नगर से बबलू वर्मा (अध्यक्ष) व शैल मिश्रा (प्रतिनिधि), गुमला ग्रामीण से विकास सिंह व दिनेश चौधरी, टोटो से अशोक साहू व मनोज तिवारी, विशुनपुर से जगत ठाकुर व हीरामणि देवी, रायडीह से कर्मपाल सिंह व जोगेंद्र सिंह, चैनपुर से अमित पांडेय व बुधराम नायक, मुरकुंडा से श्रवण साहू व संतोष देवघरिया, जारी से संत कुमार भगत व जगत प्...