गुमला, जुलाई 5 -- गुमला। कल्याण विभाग की पहल पर प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित कल्याण गुरुकुल गुमला के 35 युवाओं को कर्नाटक की एक प्रतिष्ठित कंपनी में शटरिंग कारपेंटर के पद पर रोजगार मिला है। शुक्रवार को आयोजित विदाई सह नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने चयनित युवाओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता युवाओं की मेहनत और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण का परिणाम है। कल्याण गुरुकुल ग्रामीण वंचित युवाओं को निःशुल्क आवासीय उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण देता है। कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक रंजन, प्राचार्य बृज किशोर, तकनीकी टीम व अन्य उपस्थित रहे। प्रशासन ने युवाओं के कौशल विकास और रोजगार सुनिश्चित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...