गुमला, सितम्बर 27 -- गुमला संवाददाता। जिला उद्योग केन्द्र गुमला परिसर में शनिवार को झारखंड माटीकला बोर्ड रांची और मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के संयुक्त बैनर तले माटीकला विद्युत चाक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डीडीसी दिलेश्वर महतो ने 31 चयनित लाभुकों को 90 प्रतिशत अनुदान पर अत्याधुनिक विद्युत चाक वितरित किए। मौके पर डीडीसी ने कहा कि माटीकला योजना का उद्देश्य परंपरागत शिल्पकारों को आधुनिक तकनीक से जोड़ना है। जिससे उनकी उत्पादन क्षमता बढ़े और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने दीपावली में अधिक से अधिक मिट्टी के बर्तन और दिये खरीदकर कारीगरों को प्रोत्साहित करने की अपील भी की। जिला उद्यमी समन्वयक ने बताया कि विद्युत चाक से कारीगरों का परिश्रम कम होगा और वे बाजार की मांग को बेहतर तरीके से पूरा कर स...