गुमला, जून 11 -- गुमला, संवाददाता। गुमला जिले के 14 मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन अजीम प्रेमजी विवि के बेंगलुरु और भोपाल परिसर में उच्च शिक्षा के लिए हुआ है। ये छात्र बीए, बीएससी और बीटेक जैसे पाठ्यक्रमों में शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति के साथ नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त करेंगे। इन सभी छात्रों ने विवि द्वारा संचालित ब्रिज प्रोग्राम के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। जिले के विद्यार्थियों की यह उपलब्धि न केवल शैक्षणिक प्रगति का प्रतीक है,बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत है। मौके पर उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित और एसपी हारिस बिन जमां ने चयनित छात्रों से मुलाकात कर उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता व्यक्तिगत उपलब्धि के साथ-साथ जिले के लिए भी गौरव की बात है। डीसी ने विद्यार्थियों के अभिभावकों...