गुमला, जुलाई 9 -- गुमला, संवाददाता । खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को गुमला शहर के विभिन्न होटल एवं मिठाई दुकानों में विशेष जांच अभियान चलाया गया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी लव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में संचालित इस अभियान में कई प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया और खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए।छापेमारी के दौरान होटल मौली, मधुबन होटल, सुरेश होटल, रुचि स्वीट्स, फन फूड, लाखों होटल, होटल राज और होटल चूल्हनी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वच्छता, खाद्य लेबलिंग और कर्मचारियों को एप्रन,ग्लव्स और हेड गियर पहनने के निर्देश दिए गए।जांच के क्रम में विभिन्न प्रतिष्ठानों से रसगुल्ला, पेड़ा, खोवा बर्फी और सोयाबीन तेल के सैंपल लेकर लैब परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट में खामी पाए जाने पर संबंधि...