गुमला, फरवरी 2 -- गुमला संवाददाता। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल से जिले में प्रारंभ हुए शिक्षा कर भेंट गतिविधि के तहत शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुविधाओं को उपलब्ध कराने की दिशा में एक ओर नई पहल की शुरुआत हुई। जिले में सरकारी स्कूलों के विज्ञान के छात्रों के लिए अब 24x7 डिजिटल कक्षाओं की सुविधा उपलब्ध होगी। गुमला जिला प्रशासन और स्टार यूनियन डाई-इची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के बीच हुए एक महत्वपूर्ण समझौते के तहत अब बच्चों को यह सुविधा उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक हर समय पहुंच देना है ताकि वे अपनी पढ़ाई बिना किसी बाधा के जारी रख सकें। इस समझौते पर डीपीओ रमएा कुमार,डीएमएफटी फेलो अविनाश पाठक, एमएससी रमेश कुमार और पीपीआईए फेलो ऐकांश सोमानी की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। मौके स...