गुमला, सितम्बर 25 -- गुमला संवाददाता । जिले के घाघरा-विशुनपुर थाना क्षेत्र के सीमा क्षेत्र में स्थित समीप केचकी रुगड़ीटोली जंगल में बुधवार गुमला पुलिस व झारखंड जगुवार के जवानों का जेजेएमपी के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस घटना में जेजेएमपी के तीन उग्रवादी मारे गये, जबकि दो उग्रवादी भागने में सफल रहे। यह घटना आज सुबह करीब 6.30 बजे हुई,और घटना स्थल जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर स्थित है। यह गांव घनघोर जंगल में पहाड़ी की तलहटी में आबाद है। गांव में महज 10 घर हैं। मारे गये उग्रवादियों की पहचान लालू लोहरा बसारटोली सेन्हा लोहरदगा,सुजीत उरांव रोरेद लोहरदगा और छोटू उरांव उर्फ सतेंद्र उरांव होसिर लातेहार के रूप में हुई है। इनमें से लालू लोहरा जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर है,जबकि सुजीत उरांव व छोटू उरांव को एरिया कमांडर बताया जा रहा है।

हि...