गुमला, जुलाई 23 -- गुमला। गुमला के राष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी मनोज कुमार साहू का चयन एशिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट डुरंड कप के लिए किया गया है। यह उपलब्धि गुमला ही नहीं,बल्कि पूरे झारखंड के लिए गर्व का विषय है। मनोज साहू ने अपनी उत्कृष्ट रेफरिंग के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है,और अब उनका चयन डुरंड कप जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में हुआ है। इस उपलब्धि पर गुमला फुटबॉल संघ के सागर उरांव,जॉन वेसली मिंज,मनोज कुमार, प्रदीप राम सहित जिले के अनेक खेलप्रेमियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...