गुमला, नवम्बर 26 -- गुमला/सिसई हिटी । जिले के सिसई थाना क्षेत्र के रेडवा जिंरगिया टोंगरी में मंगलवार को पेड़ पर फांसी के फंदे से लटके प्रेमी युगल के शव की पहचान हो गई है। बुधवार को गुमला सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने दोनों की पहचान 22 वर्षीय अशोक कुमार दास निवासी कुम्हारडूंगी (चाईबासा) और उड़ीसा के धधकीडीह थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय मोमनी पात्रा उर्फ किरण पात्रा के रूप में की गई। दोनों शवों की पहचान के बाद पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर पोस्टमार्टम करा उन्हें परिजनों को सौंप दिया। दोनो शवों को उनके परिजन अपने- अपने गांव ले गये। जानकारी के मुताबिक घटना स्थल पर पुलिस को शवों के पास से एक नोट बुक बरामद की थी। जिसमें अशोक कुमार दास का नाम और कई मोबाइल नंबर दर्ज थे। इसी आधार पर पुलिस मृतकों के परिजनों तक पहुंच पाई। वहीं पुलिस ने दोनों शवों...