गुमला, मई 18 -- गुमला, प्रतिनिधि। गुमला थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी मनोज कुमार के घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो की चोरी की घटना सामने आई है। इस संबंध में मनोज ने रविवार सुबह सदर थाना में लिखित आवेदन देकर कार चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार कार उसके छोटे भाई विनोद कुमार के नाम पर है, जो वर्तमान में सेना में कार्यरत हैं। शनिवार की रात मनोज एक शादी समारोह में शामिल होकर करीब 11 बजे लौटे, और रोज की तरह घर के बाहर स्कॉर्पियो खड़ी कर सोने चले गए। देर रात करीब 12 बजे चोर कार का दरवाजा खोल कर वाहन लेकर फरार हो गए। सुबह उठने पर जब स्कॉर्पियो गायब मिली, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए शहर के विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। आश्चर्य की बात यह रही कि जिस समय चोरी हुई,उस दौरान...