गुमला, फरवरी 3 -- गुमला संवाददाता। डीसी कर्ण सत्यार्थी के पहल पर जिले में गुमला लिटरेचर फेस्टिवल- सेकेंड का आयोजन किया जायेगा। यह झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में 16 एवं 17 फरवरी को आयोजित होगी। इसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। बिरसा मुंडा पार्क में आयोजित होने वाले इस दो दिनी पुस्तक मेले में प्रसिद्ध लेखक,प्रकाशक और पुस्तक विक्रेता भाग लेंगे। पुस्तक प्रेमियों को साहित्य,पाठ्य पुस्तकें और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों का विशाल संग्रह उपलब्ध होगा। पुस्तक विक्रेताओं और पाठकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा। जिला प्रशासन द्वारा जिले के छात्रों और पाठकों के बीच साहित्यिक रुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह मेला आयोजित किया जा रहा है। पुस्तक मेले में लेखकों, प्रकाशकों और बुद्धिजीवियों के लिए थीम बेस्ड पैनल डिस्कशन का आ...