गुमला, नवम्बर 13 -- गुमला, प्रतिनिधि । गुमला जिला फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा बिना पूर्व सूचना के लोहरदगा में मैच खेलने के लिए टीम भेजे जाने पर खिलाड़ियों गहरा आक्रोश है। खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें प्रतियोगिता की कोई जानकारी नहीं दी गई,जबकि कई नेशनल स्तर के खिलाड़ी लगातार अभ्यास कर रहे थे। खिलाड़ियों ने सवाल उठाया कि जब एसोसिएशन ने किसी को अधिकृत सूचना नहीं दी,तो आखिर गुमला की ओर से खेलने गई टीम का चयन किस आधार पर किया गया। एसोसिएशन द्वारा भेजी गई टीम लोहरदगा में हुए मैच में पलामू से 4-0 के अंतर से हारकर बाहर हो गई,जबकि इससे पहले गुमला की टीम कभी पलामू से नहीं हारी थी। खिलाड़ियों ने इसे गुमला फुटबॉल के लिए शर्मनाक स्थिति बताया और कहा कि इससे स्थानीय प्रतिभाओं का मनोबल टूट रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रव...