गुमला, अप्रैल 11 -- गुमला संवाददाता जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों का अब सकारात्मक परिणाम सामने आने लगा है। गुमला के तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर फोरी, तेलगांव और उमड़ाने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के अंतर्गत अपेक्षित स्कोर हासिल कर प्रतिष्ठित प्रमाणन प्राप्त किया है। फोरी केंद्र ने 90प्रतिशत, तेलगांव ने 89प्रतिशत और उमड़ा केंद्र ने 87प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इन तीनों को अब भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रमाणित स्वास्थ्य संस्थाओं की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है।एनक्यूएएस प्रमाणन प्रक्रिया के तहत स्वास्थ्य केंद्रों का आकलन रोगी केंद्रित सेवाएं,स्वच्छता, दस्तावेज़ प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, आपातकालीन तैयारी और स्टाफ प्रश...