गुमला, अगस्त 13 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के टोटो उरांव बस्ती निवासी 37 वर्षीय ललिता देवी की मंगलवार को बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ललिता देवी घर में अकेले झाड़ू लगा रही थीं, जबकि परिवार के अन्य सदस्य खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गईं और गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ीं। कुछ देर बाद परिजन घर लौटे तो उन्हें जमीन पर पड़ा पाया। तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...