गुमला, जुलाई 15 -- गुमला, संवाददाता । गुमला जिले के ग्राम चिरोडी स्थित चोटांग पाठ में राज्य उद्यान विकास योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आठ एकड़ भूमि पर 750 फलदार पौधों का रोपण किया गया। जिसमें 650 आम (दशहरी किस्म) और 100 अमरूद के पौधे शामिल है।यह कार्यक्रम जिला उद्यान विभाग और हिंडालको के सीएसआर विभाग के संयुक्त प्रयास से हुआ। पौधों का वितरण जिला उद्यान विभाग द्वारा 80 प्रतिशत अनुदान पर स्थानीय लाभुकों को किया गया,जबकि गड्ढों की खुदाई और अन्य तैयारी का कार्य हिंडालको के सीएसआर विभाग द्वारा कराया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व जिला उद्यान पदाधिकारी तमन्ना परवीन ने किया। मौके पर कुजाम माइंस के खान प्रबंधक प्रदीप कुमार,सहायक प्रबंधक जय प्रकाश सिंह और सीएसआर अधिकारी मनोज चौधरी उपस्थित थे।पौधारोपण के मौके पर स्...