गुमला, सितम्बर 11 -- गुमला प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के कोटाम पंचायत स्थित चुहरू गांव में बुधवार अपराह्न करीब चार बजे हुए वज्रपात से 55 वर्षीय सूना उरांव और सात वर्षीय संगम उरांव की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पांच वर्षीय अक्षिता कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घायल अक्षिता मृतक सुना उरांव की नतनी है। जानकारी के मुताबिक संगम उरांव और अक्षिता कुमारी गांव के शांति निकेतन किता स्कूल में पढ़ते थे। बारिश के कारण सुना उरांव अपने नतनी अक्षिता और संगम को स्कूल से लेने गया था। स्कूल से लौटते समय बरांग जाने वाले पुल के पास अचानक वज्रपात हुआ। जिसके चपेट में आने से तीनो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को गोबर के गड्ढे में डाल कर ढक दिया। वहीं तीनो की स्थिति खराब होता देख ग्रामीण एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया। जहां डॉक...