गुमला, अगस्त 2 -- गुमला, प्रतिनिधि। गुमला-घाघरा मुख्यमार्ग पर चंदाली के समीप शुक्रवार की पूर्वाहृन स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में खोरा निवासी 20वर्षीय उदय सिंह,आकाश साहु,प्रकाश साहु,हरिशंकर साहु व राज गोप जख्मी हो गये। गंभीर रूप से जख्मी उदय सिंह को सदर अस्पताल गुमला में प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक खोरा के पांच युवक स्कॉर्पियों में सवार होकर लोहरदगा के सेन्हा में पूजा करने जा रहे है। रफ्तार में चल रही स्कॉर्पियों चंदाली के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के उपरांत पलट गयी। स्कॉर्पियों को चारों चक्का ऊपर उठ गया। और काफी मशक्कत के बाद स्कॉपियों सवार युवकों को वाहन से बाहर निकाला जा सका। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहु...