गुमला, जुलाई 27 -- गुमला, संवाददाता । जिले के घाघरा थाना क्षेत्र स्थित लावादाग गांव के चोरलतवा टोला में शनिवार सुबह पुलिस और झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। पुलिस ने इस मुठभेड़ में तीन हार्डकोर उग्रवादियों को मार गिराया,जबकि दो उग्रवादी फरार होने में सफल रहे। घटना स्थल से एक एके-47 राइफल, दो इंसास राइफल और भरठुआ बंदूक बरामद की है।यह मुठभेड़ सुबह करीब नौ बजे शुरू हुई। मारे गए उग्रवादियों में एक की पहचान घाघरा थाना क्षेत्र के बेलागड़ा गांव निवासी दिलीप लोहरा के रूप में हुई है, जो एक लाख रुपये का इनामी उग्रवादी था। अन्य दो की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। घटना स्थल गुमला जिला मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर स्थित है। उग्रवादी बारिश से बचने के लिए एक घर में शरण लिए हुए थे। जैसे ही पुलिस और जगुआर की संयुक्...