गुमला, दिसम्बर 11 -- गुमला, संवाददाता । जिले के विशुनपुर प्रखंड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में मिलेट उत्पादन, प्रसंस्करण और मूल्य संवर्द्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिलेट प्रोसेसिंग यूनिट फॉर कस्टम हायरिंग सर्विसेज और मिलेट वैल्यू एडिशन व स्किल-बेस्ड ट्रेनिंग यूनिट की स्थापना की गई है। यह सुविधा आईसीएआर-अतारी पटना के तकनीकी सहयोग से शुरू की गई है। जो जिले में पोषक अनाजों के प्रसार की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। केंद्र के वरीय वैज्ञानिक और प्रधान डॉ. बृजेश पांडे ने बताया कि केंद्र में फिलहाल इसे लेकर पांच दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 25 महिलाएं शामिल हैं। प्रशिक्षण में महिलाओं को बिस्कुट,लड्डू, नमकीन, मडुआ आटा और केक जैसे मिलेट आधारित उत्पाद बनाने का कौशल सिखाया जा रहा है। केंद्र इस वर्ष कुल 200 महिलाओं ...