गुमला, सितम्बर 4 -- गुमला। यूपी के गोरखपुर में चार-सात सिंतबर तक आयोजित होने वाली कॉम्बेट कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने को लेकर स्पोर्टस एकेडमी का आठ सदस्यीय टीम बुधवार को रांची के लिए रवाना हुआ। झारखंड कॉम्बेट कुश्ती के सचिव हफिर्जुर रहमान व केडीएन सिंह के नेतृ़त्व में टीम प्रतियोगिता में हिस्सा लेने रवाना हुई। टीम में मोनिका टोप्पो,अनामिका कुमारी,प्रीति टोप्पो,अरीब आबदीन,रोशन साहु व नीरज मांडी शामिल है। मौके पर स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव जुन्नू रैन ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना देते विदा किया। मौके पर असर आब्दीन ,हर्षी कैस गोसाई , मो. तौसीफ,मांगू उरांव, खिरिस्तिना टोप्पो, सिसीलिया कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...