गुमला, सितम्बर 13 -- गुमला प्रतिनिधि जिला मुख्यालय के बड़ाईक मुहल्ला निवासी रूपेश कुमार सिंह ने उपायुक्त, एसपी और गुमला एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर आजाद बस्ती स्थित अपनी पुश्तैनी भूमि पर जबरन ताजिया स्थापित करने की शिकायत की है। इस बाबत रूपेश कुमार सिंह के अधिवक्ता खुर्शीद आलम ने बताया कि उनके मुवक्किल की सात-आठ डिसमिल परती पड़ी जमीन में पांच सितंबर की रात कुछ लोगों ने मुहर्रम में घुमाए जाने वाले ताजिया को स्थापित कर दिया। इस घटना की जानकारी फैलते ही कई हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन का प्रस्ताव रखा, लेकिन शांति बनाए रखने के लिए सिंह ने इसे अस्वीकार करते हुए दह सितंबर को थाना में आवेदन दिया। बावजूद इसके अब इस मामले में एफआईआर दर्ज नही हुई। उन्होनेआरोप लगाया कि जेएमएम जिला सचिव आरिफ अंसारी के राजनीतिक दबाव में थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज नह...