गुमला, जुलाई 12 -- गुमला, प्रतिनिधि। द. छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट के बालक-बालिका अंडर-17 में मेजबान गुमला की टीम ने खिताब अपने नाम किया। वहीं अंडर-15 बालक के रोमांचक फाइनल में रांची ने गुमला को ट्राइब्रेकर में पराजित कर ट्राफी के साथ-साथ राज्यस्तरीय सुब्रतों मुखर्जी टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व का टिकट पक्का कर लिया। शुक्रवार को जिला मुख्यालय के संत इग्नासियुस स्थित जुबली स्टेडियम में आयोजित प्रमंडल स्तरीय आयोजन के समापन के मौके पर मौजूद डीसी प्रेरणा दीक्षित ने तीनों वर्गों के विजेता-उपविजेता सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। बालक अंडर-17 के प्रमंडल स्तरीय खिताबी भिड़त में गुमला व सिमडेगा की टीमें आमने-सामने थी। संत इग्नासियुस गुमला ने सिमडेगा को 3-0से पराजित कर खिताब गुमला के न...