गुमला, दिसम्बर 22 -- गुमला, संवाददाता। जिले के किशोर न्याय बोर्ड परिसर,तिर्रा सिलम स्थित संप्रेक्षण गृह में सोमवार को परिवार परामर्श केंद्र का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन और फीता काटकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुमला ध्रुव चंद्र मिश्र ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए बोर्ड सदस्य त्रिभुवन शर्मा ने कहा कि कानून का उल्लंघन कर बोर्ड में आने वाले बच्चों का अधिकार,संरक्षण, विकास और परिवार से पुनर्मिलन सुनिश्चित करना किशोर न्याय बोर्ड की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि गरीबी,जानकारी का अभाव, नशे की लत और गलत संगत के कारण कई बच्चे अपराध की ओर बढ़ते हैं। परिवार परामर्श केंद्र परिवार केंद्रित देखभाल के माध्यम से बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक होगा। मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि पर...