गुमला, मई 13 -- गुमला प्रतिनिधि । चंदाली स्थित पुलिस कार्यालय सभागार में मंगलवार को एसपी शंभु कुमार ने जिले के विभिन्न थानों के प्रभारियों संग समीक्षा बैठक की । मौके पर एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक थाना में उपस्थित रहकर जनता की समस्याएं सुनें और उनका समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि थानों में आने वाले फरियादियों से सौम्य व्यवहार करें और उनकी शिकायतों का संवेदनशीलता के साथ समाधान करें।एसपी ने अपने निर्देश में थाना क्षेत्रों में नियमित वाहन जांच अभियान चलाने और जनता के बीच यातायात व कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर भी बल दिया। बैठक में विभिन्न गंभीर विषयों पर भी चर्चा की गई। जिनमें जेल से रिहा अपराधियों पर सतत निगरानी,अवैध उत्खनन और तस्करी में संलिप्त माफियाओं की ...