गुमला, जुलाई 3 -- गुमला, प्रतिनिधि । गुमला जिले में तालाब,नदी और कुंओं में डूबने की घटनाएं चिंताजनक रूप से बढ़ रही हैं। वर्ष 2024 में जहां कुल 46 लोगों की डूबने से मौत हुई थी, वहीं वर्ष 2025 में जून माह तक यह आंकड़ा 48 तक पहुंच गया है।विशेष रूप से कुओं में डूबने से मौत के मामले अधिक सामने आ रहे हैं,जबकि तालाब, डैम और नदी में डूबने की घटनाएं तुलनात्मक रूप से कम हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन के समतल स्तर पर खुले कुएं रात्रि के समय जानलेवा साबित हो रहे हैं। कई वृद्धजन और बच्चे इनका शिकार हो चुके हैं। प्रशासन की ओर से तालाब और नदी के किनारे चेतावनी बोर्ड लगाए जा रहे हैं, ताकि लोग सतर्क रहें। बावजूद इसके कई लोग सेल्फी लेने या लापरवाहीवश जलस्रोतों के पास जाकर हादसे का शिकार हो रहे हैं। जिले में हालिया मूसलाधार बारिश के चलते नदियों का जलस्तर ब...