दुमका, अक्टूबर 20 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड के गुमरो पंचायत में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से बीएलओ चयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष पवन मंडल ने की। इस दौरान पंचायत के विभिन्न बूथों से सर्वसम्मति से बीएलओ का चयन किया गया। बैठक में गुमरो बूथ से कुंवर सिंह, सिद्पहाड़ी से प्रमोद कुमार हेम्ब्रम, बड़ा चांदना से लाता देवी तथा जेरूवा से संतु मंडल को बीएलओ के रूप में चुना गया। चयन प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में पूरी की गई, जिसमें पंचायत के कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। इस अवसर पर झामुमो के कई स्थानीय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें कृष्ण मोहन दे, अरविंद हेम्ब्रम, वकील टुडू, अजीर मियां, बाबूजी सोरेन, काजल रजक, मनजीत हेम्ब्रम, तथा अलाउद्दीन शेख प्रमुख रूप से शामिल...