बुलंदशहर, मई 24 -- महिला ने नगर की यमुनापुरम कॉलोनी निवासी युवक को गुमराह कर शादी रचा ली। अब महिला और उसके परिजन युवक का उत्पीड़न कर रहे हैं। महिला पहले से ही शादीशुदा है और उसकी तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली देहात की यमुनापुरम कॉलोनी निवासी राजन रस्तोगी ने बताया कि उसके छोटे भाई नीरज की शादी के लिए लड़की देख रहे थे। इसी दौरान अखबार में छपे विज्ञापन के आधार पर उन्होंने वंदना सक्सेना निवासी महल कुमेदान रामपुर से संपर्क किया। बातचीत होने के बाद वंदना के पिता श्रीकृष्ण सक्सेना, भाई शिवेंद्र मोहन सक्सेना और मां उर्मिला सक्सेना ने उन्हें गुमराह किया गया कि वंदना सक्सेना न तो तलाकशुदा है और न ही पूर्व में उसकी शादी हुई है। जिसके चलते उन्होंने वंदना की शादी अपने छोटे भाई नीरज से 3 दिसंबर...