वरिष्ठ संवाददाता, मई 9 -- कानपुर में भारतीय स्टेट बैंक में निष्क्रिय खाते को सक्रिय करके 10 लाख रुपये की निकासी में कई सफेदपोशों की गर्दन फंस रही है। ठगी के इस खेल के मास्टर माइंड एसबीआई अफसर की करतूत महज चार मिनट की गुमनाम कॉल ने खोल दी। यह कॉल एसबीआई के डीजीएम के मोबाइल फोन पर चार दिन पहले आई थी। छानबीन शुरू हुई तो ठगी की परतें एक-एक करके सामने खुलती रहीं। आनन-फानन में लाखों की ठगी से हो रही फजीहत से बचने के लिए बैंक प्रबंधन ने संबंधित अफसर के खिलाफ जांच बैठा दी है। सप्ताहभर में जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी। आरोप सही साबित होने पर अफसर की बर्खास्तगी की संस्तुति भी होगी। जानकारी के अनुसार, सिविल लाइंस निवासी शिरोमणि यादव का माल रोड स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में खाता है। उनके खाते में 14 लाख 66 हजार 168 रुपये जमा थे। ह...