अयोध्या, मई 7 -- अयोध्या, संवाददाता। गुमनामी बाबा की स्मृतियों से जुड़े प्रदर्श योग्य सामानों की प्रदर्शनी के लिए अब नये ठौर की तलाश है। हालांकि कहा जा रहा है कि इसके लिए एक अलग संग्रहालय का निर्माण कराया जाएगा। फिलहाल यह योजना गर्भ में है और कब संग्रहालय बनेगा और प्रदर्शनी लगेगी फिर आम जन उस प्रदर्शनी को देख सकेंगे कहना मुश्किल है। इस बीच राम कथा संग्रहालय में संरक्षित प्रदर्श योग्य सामग्रियों को प्रदर्शनी से निकाल कर अयोध्या शोध संस्थान के तुलसी स्मारक भवन में रखवाने की व्यवस्था की गयी है। इसके लिए उत्तर प्रदेश संग्रहालय निदेशालय से पुराविद् एवं शोधकर्ता डा. विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी है। यह टीम सोमवार को यहां पहुंची थी लेकिन संग्रहालय अवकाश के कारण बंद था जिसके चलते यह टीम बाहर निरीक्षण कर वापस लौट गयी। वहीं मंगल...