रांची, जून 20 -- अड़की, प्रतिनिधि। खूंटी जिले के अड़की प्रखंड स्थित उलिहातू गांव, जो भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली है, वहां कंटड़ापिड़ी नदी पर एक अत्यंत सुंदर जलप्रपात स्थित है। स्थानीय ग्रामीणों ने इसे श्रद्धा से धरती आबा जलप्रपात नाम दिया है। यह झरना लगभग 70 फीट की ऊंचाई से गिरकर चट्टानों से टकराता हुआ एक मनोहारी दृश्य प्रस्तुत करता है। हालांकि इस जलप्रपात की प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है, फिर भी यह अभी तक गुमनामी के अंधेरे में है। अड़की और आसपास के लोग यहां घूमने जरूर आते हैं, लेकिन इसका समुचित प्रचार-प्रसार और विकास नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार यदि इस स्थल को पर्यटन के रूप में विकसित करे, तो यह न केवल खूंटी को नई पहचान देगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का साधन भी बन सकता है। यह स्थल अड़की प्रखंड मुख्यालय ...