लखनऊ, मई 15 -- लखनऊ, संवाददाता। चिनहट के न्यू गुलिस्ता कॉलोनी स्थित अवध एकेडमी इंटर कॉलेज के प्रेक्षागृह में गुरुवार को भारत-पाक बंटवारे के दर्द को बयां करते नाटक मसीहा का मंचन किया गया। मंचन देख प्रेक्षागृह में मौजूद लोग भावुक हो उठे। शैली श्रीवास्तव के निर्देशन में कलाकारों ने नाटक में बेहतरीन अभिनय पेश किया। मंचित नाटक में दिखाया गया कि बंटवारे के बाद सरहद पर भारत ने शरणार्थी शिविर लगाया है। शिविर में लोग बिछ़ड़े हुए अपनों का इंतजार कर रहे हैं। उन्हीं में पाकिस्तान से आए मास्टर संतराम भी शामिल हैं। सरहद पर दोनों मुल्कों के दो ऐसे सिपाही तैनात हैं, जो एक ही गांव में साथ रहे हैं। यहां संतराम अपनी बहन का इंतजार करता है, जिसे उसी के पढ़ाए हुए शार्गिद उठा ले गए थे। इन शार्गिदों को मास्टर ने ही वतनपरस्ती और मां-बहन की इज्जत करने का सबक दिया ...