संभल, जुलाई 2 -- मंडी गेट से गुमथल चौराहे तक ओवर ब्रिज निर्माण के चलते करीब छह गहरी सड़क खोद दी गई है, लेकिन सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं किए गए हैं। ऐसे में कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। रेलवे फाटक 36 बी पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। जिसके चलते सड़क किनारे करीब छह फुट गहरी सड़क मंडी की ओर खोद दी गई है। यह सड़क मंडी गेट से गुमथल चौराहे तक खोदी गई है। खोदी गई सडक से सटकर सड़क से होकर ट्रैफिक गुजर रहा है। मंडी जाने के लिए इस सड़क पर ट्रैफिक का खासा दबाव रहता है। इसके बाद भी कार्यदायी संस्था सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हैं। हाल ही में हुई बारिश से खोदी गई सड़क पानी लवालब भर गई थी। ऐसे कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...