लखनऊ, सितम्बर 15 -- सुनवाई न होने पर शाम को प्रधान ने कैंडल जलाकर जताया विरोध अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गई प्रधान मोहनलालगंज। संवाददाता मोहनलालगंज के नन्दौली में सरकारी जमीन से एक गुमटी हटाने को लेकर महिला ग्राम प्रधान सोमवार को तहसील परिसर में दोबारा धरने पर बैठ गई हैं। शाम तक तहसील प्रशासन द्वारा वार्ता नहीं किए जाने पर देर शाम प्रधान व उनके समर्थकों ने कैंडल जलाकर विरोध जताया। इसके बाद अवैध कब्जा खाली न होने तक तहसील में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने का निर्णय लिया। नन्दौली गांव में एक गुमटी ग्राम प्रधान, तहसील के अधिकारियों और सत्तादल से जुड़े नेताओं के लिए प्रतिष्ठा बन गई है। महिला ग्राम प्रधान रीना सिंह का आरोप है कि कुछ नेताओं के दबाओें में तहसील प्रशासन कब्जा नहीं हटा रहा। पहले लकड़ी की गुमटी पंचायत भवन के गेट के सामने रखी थी। प्र...