सहरसा, नवम्बर 25 -- महिषी। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित बिरजू पासवान की गुमटी में देर रात शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, जिससे दुकान में रखे हजारों रुपये मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार घटना के समय दुकानदार बिरजू किसी संबंधी के घर गया हुआ था। इसी दौरान एक स्थानीय व्यक्ति ने मोबाइल के माध्यम से गुमटी में आग लगने की सूचना उसे दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचा और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक अधिकांश सामान जल चुका था। घटना से दुकानदार को भारी आर्थिक क्षति हुई है। अग्निपीड़ित बिरजू पासवान ने महिषी थाना में आवेदन देकर अग्रतर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...