प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 9 -- अमरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बेल्हा में गुमटी में अवैध मेडिकल स्टोर चलाने की शिकायत मुख्यमंत्री से हुई तो डीएम ने औषधि विभाग प्रयागराज के साथ संयुक्त टीम बनाकर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में छापेमारी कराई। इस दौरान संचालक जरूरी कागजात नहीं दिखा सका। उसे थाने ले जाकर पूछताछ की गई। मेडिकल स्टोर सीज कर दो संदिग्ध दवाओं के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए। आसपुर देवसरा थानाक्षेत्र के गौरामाफी बाज़ार में गुमटी में चल रहे एक मेडिकल स्टोर पर अनियमितता की शिकायत मुख्यमंत्री से कई गई थी। इसके बाद डीएम ने प्रयागराज की औषधि विभाग की टीम के साथ आसपुर देवसरा थाने की फोर्स को नायब तहसीलदार पवन सिंह के नेतृत्व में छापेमारी के लिए भेजा। जांच के दौरान मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस व उचित कागजात के संचालित मिला। इस कार्रवाई में मेडिकल स्टोर...