हजारीबाग, मार्च 3 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। बड़कागांव रोड स्थित मार्खम कॉलेज के समीप एक अंडे की गुमटी में घुसकर तोड़फोड़ की गयी। साथ ही संचालक के साथ भी मारपीट की जिसमें वह घायल हो गया। घटना रविवार शाम 6:30 बजे की बताई गई है। इस संबंध में गुमटी के संचालक सूरज कुमार साव ने बड़ा बाजार ओपी में आवेदन देकर शिकायत की है। आवेदन के अनुसार खिरगांव पांडे टोला निवासी नवीन पांडे ने सूरज की गुमटी से कुछ सामान खरीदने के लिए आया। इसी बीच संचालक और नवीन पांडे के बीच कुछ बात को लेकर कहां सुनी हो गई। जिस पर नवीन पांडे ने गुमटी में रखे अंडे की कैरेट जमीन पर फेंक कर तोड़ दी। जिससे गुमटी संचालक सूरज कुमार साव को भारी नुकसान हो गया है। गुमटी संचालक और उनकी चाची बुधनी देवी को गंभीर चोट आई है और उनके 4 साल के पोते आर्य को भी चोट आई है। उन्हें तुरंत शेख भिखारी...