पलामू, मई 7 -- मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र के साहित्य समाज चौक के समीप मंगलवार के रात में जितेंद्र जनरल स्टोर नामक गुमटी में आग लगने से लगभग 50 हजार रुपए के संपत्ति जलकर नष्ट हो गया है। दुकान संचालक जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति मंगलवार के रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे। बुधवार सुबह करीब सात बजे उनके दुकान के बगल में रहने वाले लोगों ने फोन कर बताया कि आपके दुकान में आग लग गयी है। सूचना मिलने के बाद जब तक पहुंचे तबतक दुकान कि सारा सामान जलकर खाक हो गया था बाद में स्थानीय लोगों की मदद से आज पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...