बगहा, दिसम्बर 27 -- गौनाहा/जमुनिया, एसं। गौनाहा रेल गुमटी पर शनिवार को एंबुलेंस और गन्ना लदे ट्रक एक साथ फंस गये। इससे गौनाहा से नरकटियागंज जा रही पैसेंजर ट्रेन 20 मिनट तक रुकी रही। दोनों वाहनों के फंसने के कारण सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बाद में किसी तरह एंबुलेंस और ट्रक को हटाने के बाद पैसेंजर ट्रेनको रवाना किया गया। हालांकि एंबुलेंस में मरीज नहीं था। बता दें कि नरकटियागंज-गौनाहा रेलखंड पर गुमटी पर गेटमैन की तैनाती नहीं की गई है। ऐसे में ट्रेन पहुंचने पर चालक व गार्ड गुमटी बंद करते व खोलते हैं। उसके बाद ट्रेन आगे बढ़ती है। मंगुराहा निवासी नागेन्द्र मौर्य, विकास कुमार, निर्मल शर्मा सहित अन्य ने बताया कि रेल विभाग की ओर से फाटक पर कर्मियों की तैनाती नहीं की गई है। सवारी गाड़ी के आने पर चालक ट्रेन रोककर सड़क के दोनों ओर व...