दरभंगा, सितम्बर 21 -- लहेरियासराय से फेकला तक चलने वाले रिक्शा, ऑटो और टोटो चालकों की रोजी-रोटी इन दिनों गंभीर संकट में है। रेलवे गुमटी नंबर 21 के पास आरओबी निर्माण कार्य के चलते शहर में प्रवेश का रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया है। नतीजा यह है कि फेकला और आसपास के दर्जनों गांवों से आने वाले वाहनों का प्रवेश बाधित हो गया है। चालकों की मानें तो इस कारण उनकी कमाई आधी से भी कम रह गई है। गुमटी से पूरब जहां पहले रिक्शा, ऑटो और टोटो चालक अपने वाहन खड़ा करते थे, वहां अब दुकानदार विरोध करने लगे हैं। स्थिति यह है कि सवारी उतारने के लिए सड़क किनारे खड़ा करने पर रोज दुकानदारों से नोकझोंक हो जाती है। ऑटो चालक लालटुन सदा, मनोज चौधरी, विकास कुमार, राधेश्याम कुमार और रवि नारायण का कहना है कि दुकानदार गुस्से में ऑटो या टोटो खड़ा करने नहीं देते। ऐसे में ह...