मिर्जापुर, सितम्बर 28 -- लहगंपुर, हिन्दुस्तान संवाद l राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर धसड़ा मोड़ पर गुमटी का ताला तोड़कर बीती रात चोरों ने 30,000 नकद समेत व सामान चुरा ले गए। पीड़ित ने शनिवार सुबह लहंगपुर चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी के बामी गांव निवासी अब्दुल हक धसड़ा मोड पर लोहे की गुमटी बनवाकर चाय पान, ठंडा बिस्किट आदि की दुकान के अलावा बगल में दो गुमटी और हैं । गुमटी का ताला तोड़कर गुमटी के अंदर रखा 30000 नकद व तीन पेटी ठंडा, दो पेटी बिस्कुट के अलावा सामान उठा ले गए‌ l सुबह होते ही दुकानदार जब गुमटी पर पहुंचा तो ताला टूटा देख होश उड़ गए। चोरी की घटना की सूचना पीआर 112 के साथ लहंगपुर चौकी की पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते ही पीआरबी पुलिस के साथ चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर जा...