रांची, जनवरी 15 -- रांची के धुर्वा शालीमार बाजार में आरोपी दंपति दो जनवरी को बैलून बेचने गए थे। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी दंपति नव कुमार खेरवार और सोनी खेरवार ने बताया कि इसी दौरान अंश और अंशिका पहुंचे। दंपति ने बच्चों के साथ किसी को नहीं देखा तभी अगवा करने की योजना बना ली। ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि दंपति ने अपहरण की पूरी घटना पुलिस को बतायी है। इसका सत्यापन किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के अलावा कॉल डंप भी निकाला जा रहा है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।हटिया के पास रखा था बच्चों को दोनों बच्चों को आरोपियों ने बैलून देकर अपने साथ कर लिया। फिर खाना भी खिलाया। करीब शाम के चार बजते ही बच्चों को अपने साथ ले गए। वहां से ऑटो से बच्चों को हटिया ले गए। दोनों की योजना थी कि बच्चों को लेकर बिहार चले जाएं। शाम में प...