मऊ, जुलाई 26 -- मऊ। सलाहाबाद मोड़ पर रहने वाले और गुब्बारा बेचकर जीवन यापन करने वाले बालक ने जिलाधिकारी से सोशल मीडिया पर कांवेंट स्कूल में नाम लिखवाने की इच्छा व्यक्त की थी। यह वीडियो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय तक पहुंचा तो उन्होंने प्रयास कर उसका नामांकन जनपद के नामचीन कांवेंट स्कूल समूह लिटिल फ्लावर में करा दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के इस निर्णय ने साबित कर दिया है कि शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी बच्चा पीछे नहीं रहना चाहिए। एक गुब्बारा बेचने वाले लड़के का एडमिशन कांवेंट स्कूल में कराना एक सराहनीय कदम है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने न केवल एक बच्चे के भविष्य को उज्ज्वल बनाया है, बल्कि समाज को भी एक संदेश दिया है कि शिक्षा हर किसी के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में जिला बेस...