शिवपुरी, अप्रैल 8 -- अगर आपके बच्चे भी गुब्बारे से खेलते हैं तो अब सावधान रहें। वैसे तो गुब्बारोंं से खेलना सभी बच्चों को अच्छा लगता है। मां-बाप भी बड़े चाव से अपने बच्चों को गुब्बारे दिलाते हैं। लेकिन क्या कभी सोचा है गुब्बारा ही बच्चे की मौत की वजह बन सकता है। ऐसा ही एक हैरान और परेशान करने वाला मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी से सामने आया है, जहां गुब्बारे ने एक मासूम बच्चे की जान ले ली। शिवपुरी शहर में शहर में 8 माह के एक मासूम बालक की सांस नली में बैलून फंसने से मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे ने खेलते-खेलते एक गुब्बारा निगल लिया। सांस लेने में दिक्कत होने और समय पर सही इलाज नहीं मिलने से बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, नया बस स्टैंड क्षेत्र में रहने वाले संजय सोनी के छोटे बेटे 8 माह के बेटे धनु सोनी ने सोमवार को खेल-खेल...