भभुआ, जुलाई 28 -- तीसरी सोमवारी को भी कई भक्तों ने गुफा में प्रवेश कर किया दर्शन तेल्हाड़ कुंड के पास गुफा में विराजमान हैं विकटनाथ बाबा (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। सावन की तीसरी सोमवारी को अधौरा के विकटनाथ बाबा का कई भक्तों ने दर्शन किया। अधौरा प्रखंड का तेल्हाड कुंड पर्यटन व पिकनिक स्पॉट के लिए चर्चित है। इसी जलप्रपात की पहाड़ी के नीचे पश्चिम में सुंदर गुफा है, जिसमें एक प्राचीन शिवलिंग है। इसे भक्तजन विकटनाथ बाबा के नाम से जानते हैं। विकटनाथ बाबा के भक्त जीतन प्रसाद ने बताया कि गुफा के अंदर दंडवत करते व बैठकर जाने पर प्राचीन शिवलिंग का दर्शन होता है। इसलिए इन्हें विकटनाथ बाबा कहा जाता है। शिवरात्रि पर्व पर गुफा के पास मेला लगता है, जिसमें सैकड़ों शिवभक्त आते हैं। हालांकि सभी तरह के श्रद्धालुओं के लिए गुफा के अंदर पहुंचकर शिवलिंग का ...