नई दिल्ली, जुलाई 18 -- अपनी दो मासूम बेटियों के साथ कर्नाटक की गुफा में मिली रसियन महिला के बारे में कई खुलासे हुए हैं। एक इजरायली पुरुष के साथ शुरू हुई प्रेम कहानी अब कस्टडी विवाद और कानूनी टकराव में बदल चुकी है। गोवा पुलिस में दर्ज एक शिकायत के मुताबिक, यह मामला दो नाबालिग बेटियों की देखरेख, शिक्षा और भविष्य से जुड़ा है। उन्हें हाल ही में कर्नाटक के गोकर्णा के पास रमाटीर्था की पहाड़ियों में एक गुफा से बरामद किया गया। नीना कुटिना की उम्र 40 साल है। वहीं, इजरायल के रहने वाले ड्रोर गोल्डस्टीन 38 साल के हैं। दोनों की मुलाकात 2017 में गोवा के अरोम्बोल बीच पर हुई थी। गोल्डस्टीन ने अपनी शिकायत में बताया कि वे दोनों प्यार में पड़ गए और साथ रहने लगे। दोनों का रोमांस करीब आठ वर्षों तक चला।2018 में ही हुआ विवाद गोल्डस्टीन ने दावा किया कि नीना उसे ...