बागपत, अक्टूबर 16 -- बागपत। दीपावली पर्व पर सरूरपुर गांव के गुफा मंदिर पर बड़े धार्मिक मेले का आयोजन होता है। जिसमें बागपत के साथ ही कई प्रदेशों के हजारों श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचते है। मंदिर दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे से सटा हुआ है, जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से नेशनल हाइवे पर रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। जो 18 अक्तूबर की रात्री 12 बजे से शुरू होकर 21 अक्तूबर की शाम तक लागू रहेगा। सीओ ट्रेफिक विजय चौधरी ने बताया कि गुफा मंदिर मेले के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। एसपी के निर्देष पर 18 अक्तूबर की रात 12 बजे से 21 अक्टूबर की रात 12 बजे तक भारी वाहनों का जिले में प्रवेश और आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लागू की गई है। बताया कि ...