अमरोहा, सितम्बर 16 -- अमरोहा, संवाददाता। हैंडलूम कारोबारी गुफरान की आत्महत्या से जुड़े केस की जांच अब शहर इंस्पेक्टर पंकज तोमर करेंगे। शिकायतों पर एसपी अमित कुमार आनंद ने एसएसआई अभिलाष प्रधान से विवेचना छीन ली है। वहीं, हाईकोर्ट ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर चार्जशीट तक रोक लगा दी है। मृतक के परिजनों की ओर से विवेचक पर लगातार आरोपियों से मिलीभगत के आरोप लग रहे थे। जानकारी के मुताबिक शहर के मोहल्ला नल नई बस्ती निवासी हैंडलूम कारोबारी गुफरान ने 24 अगस्त की शाम घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने तब अगले दिन बिना पुलिस कार्रवाई शव सुपुर्दे खाक कर दिया था। दो दिन बाद मृतक द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट व मरने से पहले का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें उसने मोहल्ला कोट निवासी फजल, मोहल्ला सराय कोहना निवासी सोनू कवाब वाला, बब्लू व मोहसिन...