अमरोहा, नवम्बर 16 -- चर्चाओं में रहे हैंडलूम कारोबारी गुफरान की आत्महत्या से जुड़े केस की विवेचना पूरी हो गई है। अदालत में दाखिल करने के लिए चार्जशीट सीओ सिटी कार्यालय भेज दी गई है। जिसमें मृतक की भाभी समेत मुकदमे में नामजद कराए गए सभी आठ लोगों को आरोपी बनाया गया है। प्रताड़ित करने में इन सभी की अलग-अलग भूमिका तय की गई है। मामले में पुलिस ने सिर्फ आरोपी की भाभी सना को ही कलियर से गिरफ्तार कर जेल भेजा था जबकि बाकी सात आरोपी पुलिस की शह से अपनी गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट से स्टे ले आए थे। आरोपियों से सांठ-गांठ की शिकायतों के साथ विवेचना में लापरवाही पर एसपी ने केस के विवेचक रहे शहर कोतवाली के एसएसआई अभिलाष प्रधान को निलंबित किया था। मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब आरोपियों पर किसी भी वक्त गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा है। शहर कोतवाली क्ष...