अररिया, जनवरी 1 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य बाजार के एक घर में छापेमारी कर 66 बोतल नेपाली शराब जब्त किया है। इसके साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में प्रभारी थानेदार अभिषेक नारायण ज्योति के अलावे अपर थानेदार स्वीटी कुमारी व दारोगा उद्दीन परवेज सहित पुलिस बल शामलि थे। प्रभारी थानेदार अभिषेक नारायण ज्योति ने बताया कि समकालीन अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर कुर्साकांटा मुख्य बाजार वार्ड संख्या 11 में छापेमारी की गई तो देखा कि एक व्यक्ति अपने हाथों में घर से एक पीले रंग के प्लास्टिक बोरा एवं एक उजले रंग का बोरा अपने घर से बाहर निकाल रहा था। पुलिस को देखते ही वह अपने घर में चौकी के नीचे छुपाने लगा। स्थानीय लोगों के सहयोग से तलाशी लेने पर 66 ...