अररिया, जनवरी 22 -- पलासी (ए.सं)। पलासी थाना पुलिस ने बीती रात दो अलग -अलग गांव के चार घरों से 27.5 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने तीन कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में कार्तिक मुर्मू, विजय मुर्मू व चुन्नू मराण्डी शामिल हैं। इस बाबत सअनि विजय कुमार यादव के लिखित आवेदन पर चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि मंगलवार की शाम गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि खपड़ा वार्ड नंबर 07 संथाली टोला में अवैध शराब बनाकर बेचा जाता है। सूचना का सत्यापन के लिये जब संथाली गांव पहंुचे तो देखा कि कुछ लोग एक घर से निकल कर भाग रहा हैं। जब स्थानीय चौकीदार के बताए गए कार्तिक मूर्मो के घर की तलाशी ली गयी तो उसके घर से चार लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुआ। उसके बाद इसी गां...